महाविकास अघाड़ी में फूट पड़ने के आसार? शरद पवार के बयान से अटकलों को मिली हवा

  • 2:57
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2023
महाराष्‍ट्र की राजनीति क्‍या फिर करवट बदलने जा रही है? क्‍या महाविकास अघाड़ी में फूट पड़ने का अंदेशा है? बीते कुछ दिनों से एनसीपी नेताओं के आ रहे बयान तमाम अंदेशों को जन्‍म देते हैं. अब एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बयान ने इन अंदेशों को और हवा दी है. महाविकास अघाड़ी को लेकर शरद पवार ने कहा कि हम साथ काम करें, यह इच्‍छा है, किन इच्‍छा से क्‍या होता है. चुनाव के वक्‍त कई मुद्दे होते हैं. इसे लेकर अभी क्‍या कह सकते हैं.
 

संबंधित वीडियो