Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन कौन होगा इसपर से कल पर्दा उठ जाएगा.भारत और न्यूज़ीलैंड में कौन उठाएगा ट्रॉफी इसपर चर्चा ज़ोरो शोरों से चल रही है. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल न्यूजीलैंड से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है. भारतीय टीम 16 फरवरी को यहां पहुंच गई थी और तब से इसी शहर में है. उसने यहां बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले अपने तीन लीग मैच आराम से जीते जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भी आसानी से हरा दिया.