भ्रष्टाचार रोकने का सबसे बड़ा हथियार बना 'आधार', 'चलते-चलते' में बोले नंदन निलेकणि

  • 17:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2016
देश को 'आधार' देने वाले नंदन निलेकणि ने चलते-चलते में बताया कि इन दिनों उन्होंने 'रिबूटिंग इंडिया' नाम से एक किताब लिखी है। उन्होंने 'आधार' के साथ अपने अनुभव से लेकर नई सरकार आने के बाद इस योजना के भविष्य पर मंडराए बादल और फिर योजना की सफलता तक हर मुद्दे पर बात की। उन्होंने 'आधार' को भ्रष्टाचार से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार बताया।

संबंधित वीडियो