6 फरवरी को कृषि कानूनों के विरोध में बुलाया गया किसानों का चक्का जाम (Chakka Jam) छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला. NDTV के सहयोगी सोमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ के नेशनल हाइवे 53 से चक्का जाम का जायजा लिया. इस दौरान महाराष्ट्र से कोलकाता को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे 53 पर चक्का जाम का भारी असर देखने को मिला. यहां ट्रकें और बसों की लंबी-लबीं कतारें देखने को मिली. यहां किसानों की काफी संख्या थी. किसानों ने हाइवे के बीचो-बीच काफी ट्रकों को लगाकर उसके आगे सड़क पर बैठ गए और सरकार के तीनों कानूनों के खिलाफ खूब नारेबाजी की.