किसान नेता और पंजाब किसान यूनियन के अध्यक्ष रुलदू सिंह मानसा ने NDTV से बात करते हुए कहा कि हमने चक्काजाम किया है कि भारत बंद नहीं किया है. उन्होंने बताया कि आज मानसा शहर के लोग रेल रोकने के लिए कह रहे थे लेकिन हमने उन्हें मना कर दिया. हम शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं. उनसे बात की मुकेश सिंह सेंगर ने.