स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, 'सिंगल यूज प्लास्टिक के क्षेत्र में बहुत इनोवेटिव तरीके से काम किया गया है. सांगली से देशमुख रिसर्च इंस्टीट्यूट ने एक इक्विपमेंट बनाया है जो प्लास्टिक वेस्ट को ब्रिक में बदल देते हैं. सेना ने इस बात का अप्रूवल दिया है कि बंकर बनाने में इसका प्रयोग किया जा सकता है. इसके बाद मैं हैदराबाद के एक स्टार्टअप रीसाइकिल से मिला. ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा करता है.' उन्होंने कहा, 'मल्टीलेयर प्लास्टिक को रीसाइकिल करना बहुत जरूरी है. देश में लगभग 4 हजार प्रोडक्ट्स ऐसे बन रहे हैं जो प्लास्टिक वेस्ट से बन रहे हैं.'