सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शतक और प्रारंभिक विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 188 रन की उनकी साझेदारी के बावजूद श्रीलंका टीम यहां तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपने गेंदबाजों की बदौलत वापसी करने में सफल रही. मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय भारतीय टीम का पहली पारी का स्कोर छह विकेट खोकर 329 रन था. भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने 119 और राहुल ने 85 रन की पारी खेली. शिखर धवन के शतक को लेकर वरिष्ठ पत्रकार हरपाल बेदी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के बड़े स्कोर करने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि श्रीलंका के खिलाड़ी बिल्कुल भी मुकाबला नहीं दे पा रहे हैं. कैच ड्राप होने के चलते भी शिखर धवन लगातार बड़ी पारियां खेल रहे हैं.