रवि का मौसम आने वाला है. गेहूं के फसल की कटाई भी शुरू होने जा रही है. एक तरफ हम देख रहे हैं कि हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जो किसान हैं वो सड़कों पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा के सरकारों से कहा है कि रवि के सीजन में जो भी खरीद हो गेहूं कि उसका भुगतान सीधे किसानों के खातों में ही किया जाए. वैसे आपको बता दें कि ये कोई नई बात नहीं है. ये 2012 में जब यूपीए सरकार थी तब से ही ये शुरू किया गया था.