सीबीआई ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप के सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को पार कर दिया है. उन्होंने कहा, "केंद्र ने आम आदमी पार्टी के पूरे नेतृत्व को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कुछ नेताओं को छोड़कर बाकी को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने मनीष सिसोदिया को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया है.