केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा दिया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया कि कैबिनेट ने कर्मचारियों के डीए में पांच फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा, 'सरकारी कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा दिया जाएगा. कैबिनेट ने डीए में पांच फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 62 लाख पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा.' उन्होंने बताया कि इस फैसले से सरकार पर करीब 16000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. अभी डीए 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है.
Advertisement
Advertisement