कुकर से सिर कुचला, गला रेता | Hyderabad Posh Society Murder | CCTV में हंसते कातिल

  • 4:19
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2025

दराबाद की पॉश सोसायटी Swan Lake Apartments में हुई इस हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है। 50 साल की रेनू अग्रवाल का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया—कुकर से सिर कुचला गया, चाकू और कैंची से गला रेता गया। लेकिन कातिल यहीं नहीं रुके… कत्ल करने के बाद उन्होंने उसी घर में शॉवर लिया, कपड़े बदले और फिर मुस्कुराते हुए सोसायटी की लिफ्ट से बाहर निकल गए। CCTV फुटेज में कैद इन दरिंदों की पहचान उन्हीं नौकरों के रूप में हुई, जिन पर घर की सुरक्षा और भरोसे का जिम्मा था। क्या हमारे घर वास्तव में सुरक्षित हैं? पूरा मामला जानने के लिए वीडियो अंत तक देखें और शेयर करें, ताकि हर कोई सतर्क रह सके। 

संबंधित वीडियो