इज़रायल-हमास के बीच आज से युद्धविराम, छोड़ा जाएगा बंधकों का पहला जत्था

  • 2:51
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2023
इज़रायल और  हमास के बीच आज से युद्धविराम शुरू होने वाला है. इज़रायल समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से युद्धविराम होगा. कतर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजेद अल अंसारी ने ये एलान दोहा में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में किया एलान के मुताबिक शाम 4 बजे बंधकों का पहला जत्था छोड़ा जाएगा, इनमें 13 महिलाएं और बच्चे होंगे.

संबंधित वीडियो