भारत के कॉफ़ी किंग के तौर पर मशहूर कैफ़े कॉफ़ी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव तीस घंटे बाद आज सुबह मेंगलुरु की नेत्रावती नदी में मिला. इससे ये शक़ पुख़्ता हुआ है कि उन्होंने नदी में कूद कर ख़ुदकुशी की. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. लापता होने से पहले वीजी सिद्धार्थ की ओर से अपनी कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और कर्मचारियों को लिखे पत्र की भी काफ़ी चर्चा है. इसमें लिखा गया है कि आयकर विभाग का एक पूर्व डीजी उन्हें परेशान कर रहा था और दूसरा एक निवेशक कंपनी के शेयर बाईबैक करने को लेकर नाजायज़ दबाव बना रहा था. इस पत्र को लेकर सियासत भी शुरू हो गई. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में टैक्स टैरर यानी टैक्स का आतंक स्थापित किया जा रहा है.