लग्जरी कारों को लेकर जा रही कार्गो शिप में बीच समंदर लगी आग, एक भारतीय कर्मचारी की मौत

  • 0:59
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2023
जर्मनी से मिस्र की ओर 3000 लग्जरी कारों को लेकर जा रहे कार्गो शिप में बीच समंदर भीषण आग लग गई. इन कारों में मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल थे. इस कार्गो शिप के क्रू के सभी 21 सदस्य भारतीय थे. नीदरलैंड के भारतीय दूतावास ने कहा कि इस हादसे में एक भारतीय कर्मचारी की मौत हो गई है. 

संबंधित वीडियो