आम को पकाने में हो रहा है लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़

अहमदाबाद में रोज़ महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फलों के अलग-अलग बाज़ारों में छापेमारी कर रहे हैं। इनकी नज़र विशेष कर आम के विक्रेताओं पर है। आखिरकार आम का सालभर में फिलहाल सबसे अच्छा मौसम चल रहा है। ये बात अब आम हो गई है कि आम के विक्रेता कच्चे आम को जल्दी पकाने के लिये कार्बाइड का इस्तेमाल करते हैं।

संबंधित वीडियो