पंजाब में जारी बिजली संकट (Punjab Power Cut) पर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरने वाले कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर 8 लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है. सिद्धू ने कल शुक्रवार को पंजाब में बिजली की स्थिति पर अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना की थी. पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की वेबसाइट के अनुसार, उनके अमृतसर (Amritsar) स्थित घर के ₹ 8,67,540 के बिजली शुल्क (Navjot Singh Sidhu Electricity Bill) का भुगतान किया जाना बाकी है. भुगतान करने की अंतिम तिथि बीत चुकी है.