Captain Gopi Thotakura ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय सैलानी बने

Captain Gopi Thotakura ने इतिहास रच दिया है. वो अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय सैलानी बन गए हैं. राकेश शर्मा अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले भारतीय थे. जबकि गोपी थोटाकुरा पहले सैलानी बने जो अंतरिक्ष में पहुंचे हैं.  कैप्टन गोपी थोटाकुरा पायलट होने के साथ एविएटर भी हैं. उनकी इस उड़ाने ने दूसरों को भी प्रेरणा दी है.

संबंधित वीडियो