भारत और कनाडा में जारी तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने बड़ा एलान किया है. कनाडा सरकार देश में अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम करने जा रही है. इसे लागू करने के लिए ट्रूडो सरकार, कंपनियों पर सख्ती करेगी. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, हम कनाडा में अस्थायी विदेशी कर्मियों की संख्या कम करने जा रहे हैं। हम कंपनियों के लिए सख्त नियम ला रहे हैं, ताकि वे साबित कर सकें कि वे पहले कनाडाई कर्मचारियों को क्यों नियुक्त नहीं कर सकते. ट्रूडो सरकार का ये कदम वहां रह रहे भारतीयों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.