भारत और कनाडा के बीच संबंध अपने सबसे ख्राब दौर से गुजर रहे हैं. इसे लेकर सुरक्षा विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी ने कहा कि कनाडा, भारत का दुश्मन नहीं है, दोस्त है. जो भी हो रहा है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा के रिश्तों में आतंकवाद सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है. उन्होंने कहा कि कनाडा की तरफ से जो आरोप लग रहे हैं, वो बंद होने चाहिए. इसके बाद ही क्वाइट डिप्लोमेसी शुरू हो सकती है. उन्होंने कहा कि कनाडा आने वाले सालों में एक और पाकिस्तान बन सकता है.