Canada Iran Relations: IRGC को Terrorist Organization ठहराने से क्या Iran रोक देगा Hamas की मदद?

Israel Hamas War: कनाडा ने ईरान के IRGC को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है, साथ ही कनाडा ने अपने नागरिकों को ईरान न जाने की सलाह दी है, ईरान में रह रहे कनाडाई नागरिकों को ईरान छोड़न को कहा गया है और साथ ही टेरर फंडिंग पर रोक के मक़सद से आतंकी संघठन घोषित कर दिया गया है, 2020 से ही कनाडा-ईरान संबंधों में और अधिक तनाव बढ़ गया था क्योंकि 2020 में कथित तौर पर ईरान ने यूक्रेन का एक विमान मार गिराया था

संबंधित वीडियो