कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' बयान से उठा विवाद अब कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बीजेपी की मांग है कि उनके बयान के लिए राहुल गांधी माफी मांगें जबकि कांग्रेस ने खुद को थरूर के बयान से अलग कर लिया. थरूर ने तिरुवनंतपुरम में बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर 2019 में बीजेपी अपनी मौजूदा ताकत के साथ वापस आई तो वो संविधान बदल कर भारत को हिंदू पाकिस्तान में बदल देगी. हंगामा होने के बाद थरूर ने गुरुवार को अपनी बात दोहराई. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि बीजेपी आरएसएस का हिंदू राष्ट्र पड़ोसी असहिष्णु और धार्मिक देश पाकिस्तान जैसा ही है.