यूपी में दूसरे फेज के विधानसभा चुनाव के लिए 11 जिलों की 67 सीटों पर सोमवार को प्रचार खत्म हो गया. 15 तारीख को सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं में वोट पड़ेंगे. इन सीटों पर 2 करोड़ 28 लाख वोटर हैं जिनमें 1 करोड़ 4 लाख महिलाएं हैं. पिछले चुनाव में इन 67 सीटों में समाजवादी पार्टी को 34, बीएसपी को 18 , बीजेपी को 10 और कांग्रेस को 03 और अन्य को 2 सीटें मिली थी.