Replay
10 second
10 second
Annotation
00:00 / 00:00
  • Report playback issue
  • Copy video URL
  • Copy video URL at current time
  • Copy embed html
  • NDTV Player Version : 3.7.1
  • © Copyright NDTV Convergence Ltd. 2025

California Wildfire: क्या वजह है जो आग दक्षिण कैलिफोर्निया को छोड़ती नहीं? | NDTV Xplainer

  • 10:35
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2025

California Wildfire: कैलिफोर्निया ऐसा ही एक इलाका है जहां fire weather दिन बढ़ गए हैं... इस बार गर्मियों का मौसम काफ़ी गर्म रहा और उसके बाद के महीनों में बारिश भी बहुत कम हुई... साल के इन दिनों में कैलिफोर्निया में जो हवाएं चलती हैं उन्हें Santa Anna winds कहा जाता है... सूखे मौसम में अगर आग लग जाए तो ये तेज़ सूखी हवाएं उसे भड़का भी देती हैं और काफ़ी दूर तक भी ले जाती हैं... ये हवाएं दक्षिणी कैलिफोर्निया के अंदरूनी इलाकों से तट की ओर चलती हैं और इस महीने बीते एक दशक में कैलिफोर्निया में इन हवाओं की रफ़्तार सबसे अधिक रही और डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गईं... ये हवाएं अभी और चलेंगी इसलिए आग कुछ और दिन खिंच सकती है... ये तेज़ हवाएं आग को भड़काती हुई पहाड़ों से नीचे घाटियों की ओर ले आई हैं जहां काफ़ी लोग रहते हैं... और इसीलिए इन इलाकों में आग से सबसे ज़्यादा नुक़सान दिख रहा है... कैलिफोर्निया में क़रीब एक दशक तक सूखा रहा जो दो साल पहले ही ख़त्म हुआ है... नमी के साथ इन इलाकों में तेज़ी से झाड़ियां और पेड़ बढ़े जो सूखे के दौरान आग के लिए सबसे अच्छा चारा साबित हुए... इसके बाद पिछली गर्मियां काफ़ी ज़्यादा गर्म रहीं और उसके बाद बारिश के मौसम में बारिश औसत से काफ़ी कम रही और फिर सर्दियां भी सूखी ही रहीं... सैंटा एना हवाएं अंदरूनी इलाकों में उच्च दबाव के कारण के कारण सूखी हवाओं को तट की ओर लाती हैं और आग को भड़काने का काम करती हैं... इन हवाओं से पहाड़ों और घाटियों में पेड़ पौधों में नमी कम हो जाती है, वो सूखने लगते हैं... जिससे लॉस एंजेल्स के ठीक उत्तर पश्चिम की ओर सैंटा मोनिका माउंटेन्स से लगे इलाकों में आग भड़कने की संभावना बढ़ जाती है... सैंटा मोनिका और सैन ग्रैबियल पहाड़ियों की तीखी ढलानें और घाटियां आग भड़कने की आशंका को और बढ़ा देती हैं... 

संबंधित वीडियो