खडगपुर आईआईटी छात्र हत्या मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने गठित की एसआईटी

आईआईटी खडगपुर (IIT Kharagpur) छात्र की मौत (IIT Student Death) मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट (High Court) ने एसआईटी (SIT) गठित की है. जो शक होने पर किसी का भी नार्को टेस्ट करा सकती है. पिछले साल आईआईटी के हॉस्टल (IIT Hostel) में छात्र फैजान मृत मिले थे. जहां आईआईटी ने इसे खुदकुशी बताया था. वहीं फैजान के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया था.

संबंधित वीडियो