कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने GST नियमों में बदलाव आदि से जुड़े मुद्दों पर शुक्रवार को भारत बंद बुलाया. एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने NDTV से बातचीत में कहा कि 2017 में जब GST लागू हुआ तो हमको बहुत सरल बताया गया था. उसमें 170 के लगभग नियम थे. पिछले चार साल में GST काउंसिल ने राज्य सरकारों के दबाव में आकर एक हजार से ज्यादा संशोधन कर दिए हैं.