खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद पशुपति पारस ने NDTV से बात करते हुए कहा, “हमारे छह सांसद है. छह सांसद में से पांच सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर कहा कि पार्टी में डेमोक्रेसी नहीं रहा है. ऐसे में लीडरशिप बदलना चाहिए. काफी बैठक के बाद लीडरशिप को बदलने का निर्णय लिया गया और मुझको संसदीय दल का नेता बनाया गया. इसमें स्वर्गीय रामविलास पासवान का योगदान 100 प्रतिशत है. इसमें कोई राय वाली बात नहीं है. उन्हें के द्वारा स्थापित पार्टी है. उन्हें के हम भाई हैं. उन्हीं का बेटा चिराग है. उन्हीं के आशीर्वाद से हम भारत सरकार के मंत्री भी बने हैं.”