नए साल में दिल्ली में गाड़ी लेना महंगा हो जाएगा. दिल्ली सरकार ने पार्किंग चार्ज बढ़ाने के आदेश दिए हैं जो गाड़ी खरीदते वक्त ही देना होता है. नॉन कर्मशियल गाड़ियों को दिल्ली में एक बार नगर निगम का पार्किंग चार्ज देना होता है. पहले अधिकतम पार्किंग चार्ज 4000 रुपये तक होता था जो अब अधिकतम 75,000 तक होगा. अब गाड़ी की क़ीमत के हिसाब से चार कैटेगरी बनाई गई है. 4 लाख तक की गाड़ी पर अब 6000 रुपये पार्किंग चार्ज देना होगा. 4 लाख से ज़्यादा की क़ीमत वाली फोर व्हीलर गाड़ी पर अब 10,000 पार्किंग चार्ज होगा. इसी तरह 8 लाख, 12 लाख, 20 लाख और 40 लाख की नई कैटेगरी बनाई गई है. 40 लाख से ज़्यादा की गाड़ी पर अब 75,000 रुपये चार्ज देना होगा.