मक्खन, मलाई और मिठाई, सब हो गया महंगा! एक साल में दूध के दामों में 10 रुपए की बढ़ोत्तरी

  • 2:52
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2023
देश में दूध के दाम में बीते एक साल के भीतर 10 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. दूध के महंगे होने का असर मक्खन और घी के दामों पर भी बढ़ा है. मक्खन और घी के दाम 18 फीसदी तक बढ़े हैं. इसी के चलते सरकार, देश की दूध कंपनियों और फेडरेशन के साथ एक बैठक करके दूध के दामों को स्थिर रखने की कोशिश में जुटी है.