चैतन्य गुलेछा, मृगांग गुज्जर और उत्सव जैन नाम के तीन बच्चों के दिमाग में आईडिया आया कि वे गुलाब, केवड़ा और बेला से पीने का पानी बना सकते हैं. बोतल में यह पानी छह महीने तक रहता है और खुलने के बाद तीन दिन तक सुरक्षित रहता है. इन बच्चों के इस स्टार्टअप आईडिया में इंदौर के व्यापारी ने तीन करोड़ का इनवेस्टमेंट किया है.