Rajasthan News: अजमेर (Ajmer) जिले के नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अजमेर डिपो की अजमेर से सीकर जाने वाली रोडवेज बस अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि घटना के समय बस स्टैंड पर कोई यात्री या अन्य बसें मौजूद नहीं थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया.