दिव्यांग-अनुकूल दुनिया का निर्माण : लेखक, आरजे और एक्टर सयोमदेब मुखर्जी

  • 8:48
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2023
दुर्लभ जेनेटिक डिसऑर्डर डोपामाइन-रेस्पॉन्सिव डिस्टोनिया की वजह से हुई दिव्यांगता से उबरने के बाद लेखक, आरजे और एक्टर सयोमदेव मुखर्जी आज एक कामयाब शख्सियत हैं. वह दो किताबें लिख चुके हैं. खुद के रेडियो शो की मेज़बानी करते रहे हैं एक फिल्म में एक्टिंग भी की है, जिसके लिए वह अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. NDTV के साथ साझेदारी में ह्युंडई द्वारा की गई पहल 'समर्थ' के लॉन्च के दौरान 'डेन' के नाम से मशहूर सयोमदेब मुखर्जी ने अपने संगठन 'एनेबल इंडिया' और एक्सेसिबिलिटी टूल्स निर्माण के लिए अपने इनोवेशन विभाग में काम करने, समग्र विकास की कहानी में दिव्यांगों को शामिल करने के आर्थिक लाभों के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने दिव्यांग के तौर पर खुद के सफर और काम करने के अनुभव को साझा किया.  

संबंधित वीडियो