PM Modi Loksabha Speech: धानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो अपने काम में लगे रहते हैं, लेकिन विपक्ष जब सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करता है तो चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं. बजट सत्र में भी ऐसे ही हालात बने. बजट सत्र में विपक्ष ने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए. आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने अपनी योजनाएं तो गिनाईं ही, विपक्ष पर जमकर अटैक भी किए. सामने राहुल गांधी बैठे थे और पीएम मोदी के निशाने पर वो भी कई बार आए. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को 'बोरिंग' बताने वाले इनके बयान पर तंज कसा. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.