वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार वित्त वर्ष 2022 में विनिवेश प्रक्रिया तेज करेगी. विनिवेश से करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. सीतारमण ने कहा कि बीपीसीएल, एय़र इंडिया, आईडीबीआई बैंक, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, इस्पात निगम जैसे तमाम सार्वजनिक उपक्रमों में विनिवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गई है 21-22 में एलआईसी के लिए आईपीओ लाने की घोषणा की गई है. सरकार रणनीतिक और गैर रणनीतिक पीएसयू की पहचान तेज कर चुकी है. चार छोड़कर बाकी क्षेत्रों के सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश की प्रक्रिया तेज की जाएगी. राज्यों के सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा. वित्त वर्ष में दो बैंकों में इस साल विनिवेश किया जाएगा. एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी में विनिवेश किया जाएगा. वित्त वर्ष में विनिवेश से सरकार ने 1.75 लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा है.