मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. पीएम मोदी ने इस बजट को विजन और एक्शन से भरपूर बताया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि उनकी कोशिश है कि नई नौकरी करने वाले लोगों के हाथों में ज्यादा पैसा देना, ताकि वह ज्यादा खर्च कर सकें, ज्यादा खर्च करने का असर डिमांड पर पड़ेगा. और इससे बाजार में सुधार आएगा. सरकार द्वारा पेश किए गए बजट का असर अर्थव्यवस्था पर किस तरह पड़ेगा इस पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की.