लंदन में गर्मी के कारण प्रिंस विलियम के सामने ब्रिटिश सैनिक बेहोश हो गए

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वार्षिक ट्रूपिंग द कलर परेड के लिए प्रिंस विलियम के सामने अंतिम रिहर्सल के दौरान शनिवार को तीन सैनिक बेहोश हो गए. सैनिकों ने लगभग 30 डिग्री सेल्सियस लंदन की गर्मी में ऊनी अंगरखा और भालू की खाल की टोपी पहन रखी थी.