गांवों में अगर बारात दरवाज़े से लौट जाए तो उस लड़की की शादी दोबारा करने में बड़ी मुश्किलें आती हैं, लेकिन ऐसी ही एक लड़की लवली ने बारात को अपने दरवाज़े से वापस लौटा दिया है। बारात भी इसलिए वापस लौटा दी क्योंकि लड़का गणित के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाया था।