Breaking News: Delhi के Naraina Car Showroom Firing Case में बड़ा खुलासा, Bhau Gang का नाम आया सामने

  • 6:44
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2024

Delhi Latest News Today: दिल्ली में एक बार फिर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है... इस बार मामला नारायणा इलाके का है... जहां कल गैंगस्टर के शूटरों ने 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की... हालांकि गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ... फायरिंग के बाद  शूटरों ने पर्ची फेंक कर एक्सटोर्शन की मांग की है... इस पर्ची में लिखा है BHAU GANG, SINCE-2020. पुलिस के इस मामले में भारत से वांटेड गैंस्टर पुर्तगाल में बैठे हिमांशु भाऊ के शूटरों पर शक है...  फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच जांच कर रही है

संबंधित वीडियो