दिल्ली पुलिस संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने और केन से धुआं फैलाने के मामले (Parliament Security Breach) में छठे संदिग्ध आरोपी की तलाश में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन छापेमारी कर रही है. पुलिस की अभी तक की जांच में ललित झा (Lalit Jha) के मास्टरमाइंड होने का शक सामने आ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले के पीछे 'लंबी साजिश' है, जिसका खुलासा ललित झा के पकड़े जाने के बाद होगा. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त में आए अन्य आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि ललित झा के कहने पर 13 दिसंबर की तारीख तय हुई थी. ललित झा ने ही सभी को गुरुग्राम में मीटिंग के लिए बुलाया था. ललित झा ने ही कलर अटैक का वीडियो मोबाइल में शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया.