Brahmos Missile: ब्रह्मोस ने कैसे Pakistan की नींद हराम कर दी है?

India-Pakistan Tension: पहलगाम के आतंकी हमलों के दो हफ्ते पूरे हो गए। पिछले दो हफ्तों से भारत पाकिस्तान की कायराना हरकत पर धधक रहा है। ऐसे में भारत के ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को और ज्यादा दहशत में डाल दिया है। सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस की मारक क्षमता ऐसी है कि इसके जद में आया तो ना पाकिस्तान का आर्मी बेस बचेगा, ना एयर बेस बचेगा, ना न्यूक्लियर बेस बचेगा। और तो और रूस से मिलने वाला जंगी जहाज तमल भी इसी महीने में आ जाएगा जिससे ब्रह्मोस को छोड़ना आसान हो जाएगा।

संबंधित वीडियो