BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं...उन्होंने BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग की है...साथ ही कहा कि जबतक मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे...प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है...जब तक सरकार की ओर से किए गए अन्याय का हिसाब नहीं होगा...हम यहां से उठेंगे नहीं...आपको बता दें कि प्रशांत किशोर पटना में हुए अभ्यर्थियों के मार्च में भी शामिल हुए थे...इसी दौरान मार्च में लाठीचार्ज हो गया था...अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि तब प्रशांत किशोर उन्हें छोड़कर चले गए थे...प्रशांत किशोर से बात की