Bihar Students Protest: बिहार वैसे तो इस समय BPSC की प्रारंभिक परीक्षा यानी प्रिलिम्स को लेकर चर्चा में है..लेकिन हकीकत ये है कि वहां प्रिलिम्स का मुद्दा कई राजनीतिक दलों के लिए मेन्स परीक्षा जैसा बन गया है...बिहार में छात्रों से लेकर राजनीतिक दलों तक...अलग-अलग मोर्चों पर आज क्या हलचल रही, आपको दिखाते हैं.