कोरोनाकाल में NEET-JEE की परीक्षा को टाला जाना चाहिए या नहीं, इस पूरे मुद्दे पर बहस जारी है. सरकार परीक्षाओं को सितंबर में कराने में अड़ी है. जबकि छात्रों का एक बहुत बड़ा तबका है जोकि कोरोना महामारी के बीच कई राज्यों में आई बाढ़ के चलते इन परीक्षाओं को टालने के पक्ष में हैं. विपक्षी दल जिनमें 10 से 11 राज्यों के सीएम भी शामिल हैं. उनका मानना है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए अभी ये परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए.