अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अमेरिका में मुलाकात हुई है. ये मुलाक़ात चार घंटे चली. बाली जी20 के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाक़ात है. दोनों सन फ्रांसिस्को से 48 किलोमीटर दूर फिलोली इस्टेट में मिले. बाइडन ने ट्वीट कर कहा है कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे
को समझा है, कई ग्लोबल चैलेंजेज हैं जिसे हमें साझा नेतृत्व में हल करने की ज़रूरत है. इस दिशा में हमने आज वास्तविक प्रगति की है. व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार किया और उन मुद्दों पर अपनी अपनी राय रखी जिसे लेकर दोनों देशों के विचार नहीं मिलते हैं.