पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक घर से 39 बम बरामद

  • 3:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2014
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एनएसजी ने गुरुवार शाम तलाशी के दौरान मकान से 39 बम बरामद किए। हैरानी की बात है कि पिछले हफ्ते सीआईडी ने इसी मकान को तलाशी के बाद सील किया था, लेकिन तब उन्हें वहां बम नहीं मिले और जब एनएसजी ने इस मकान की दोबारा तलाशी ली, तो वहां से ये बम बरामद हुए।

संबंधित वीडियो