नालासोपारा : महाराष्ट्र ATS की छापेमारी में 8 देसी बम बरामद

  • 2:00
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2018
मुंबई से सटे नालासोपारा में महाराष्ट्र ATS ने सनातन संस्था से जुड़े एक पदाधिकारी वैभव राउत को गिरफ़्तार कर लिया है... ATS सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के मुताबिक वैभव राउत के घर से 8 देसी बम मिले हैं. घर से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद उनकी दुकान से बम बनाने का सामान मिलने की भी ख़बर है जिसमें गन पावडर और डेटोनेटर भी बताया जा रहा है.