तय समय पर रुपए नही जमा करने वाले पूणे के बिल्डर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने चेताया है कि सहारा जैसे हालात न पैदा करें. हालांकि बाद में 5 फरवरी तक की मोहलत दे दी गई पर सवाल यह उठ रहे हैं कि मुंबई की जेल में बंद उन तमाम बिल्डरों का क्या जिनसे बसूली अभी बाकी है.