महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के चलते नाइट कर्फ्यू और वीकेंड पर लॉकडाउन लगा दिया गया है. हालांकि, बॉलीवुड कोरोना की चपेट में आता जा रहा है. अभिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आ चुकी है. अक्षय कुमार ने चार अप्रैल को ट्वीट करके खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं इस सेट पर करीब 45 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस संबंध में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं प्रशांत शिशोदिया...