Bollywood Gold: ‘गोविंदा आला रे’ से शम्मी कपूर ने जब सड़कों पर मचा डाली धूम | Shankar Iyer

  • 7:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2022
1963 में रिलीज हुई फिल्म ब्लफमास्टर में शम्मी कपूर के गाने गोविंदा आला रे ने धूम मचाकर रख दी थी. आज भी दही हांडी के मौके पर इस गाने को खूब सुना जा सकता है. 'गोविंदा आला रे' गाने को मोहम्मद रफी ने गाया जबकि इस गीत के बोल राजेंद्र कृष्ण ने लिखे. म्यूजिक कल्याणजी-आनंदजी का है आइए जानते हैं इस गाने के बनने की कहानी..

संबंधित वीडियो