Bollywood Gold: Imaandaar का यह सिंगर, पहलवान से यूं बना सुरों का सरताज

  • 6:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2022
Imaandaar फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी. फिल्म में Sanjay Dutt और Farah लीड रोल में नजर आए और फिल्म सुपरहिट रही. फिल्म को डायरेक्टर सुशील मलिक ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का म्यूजिक कल्याणजी-आनंदजी ने दिया था. 'और इस दिल में क्या रखा है' का गीत ईमानदार में दो बार आता है. एक बार आशा भोसले ने गाया है तो दूसरा वर्जन सुरेश वाडकर ने गाया है. जानें गाने से जुड़ी पूरी दास्तान.
 

संबंधित वीडियो