बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Bollywood Actor Arjun Rampal) सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के समक्ष पेश हुए. रामपाल के घर से 9 नवंबर को एनसीबी ने जो दवाएं बरामद की गई थीं वह प्रतिबंधित एच श्रेणी की थीं. ऐसी दवाओं के लिए डॉक्टरों का परामर्श (psychiatric drugs) जरूरी होता है. रामपाल ने पिछली बार पूछताछ में कहा था कि जो डॉक्टर का परामर्श पत्र पेश किया था वह फर्जी पाया गया. अभिनेता (Bollywood Actor) से करीब छह घंटे पूछताछ एनसीबी ने की. एनसीबी उस डॉक्टर की गवाही भी दर्ज कर चुकी है.